फ्लैग-अग्रसेन स्कूल में मना स्वास्थ्य दिवस
फ्लैग-अग्रसेन स्कूल में मना स्वास्थ्य दिवस हेडिंग- स्वास्थ्य के प्रति रहें सजग7बीएचयू-3-फलों का सेवन करने का संदेश देते छोटे बच्चे.भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. इसमें नर्सरी से बारहवीं तक के प्रतिभागी शामिल हुए. विद्यार्थियों ने कहा कि […]
फ्लैग-अग्रसेन स्कूल में मना स्वास्थ्य दिवस हेडिंग- स्वास्थ्य के प्रति रहें सजग7बीएचयू-3-फलों का सेवन करने का संदेश देते छोटे बच्चे.भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. इसमें नर्सरी से बारहवीं तक के प्रतिभागी शामिल हुए. विद्यार्थियों ने कहा कि आज तेजी से लोगों का स्वास्थ्य गिर रहा है. इसके कई कारण हैं. प्रदूषण, अनियमित जीवन शैली, नशा आदि लोगों के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को अपने सेहत को बनाये रखने के उपायों का प्रदर्शन किया गया. मौके पर गुलशाद अहमद, असगर अली, शेखर कुमार, एसएन सिंह, अरविंद दुबे, विजय पुरु,साधना, रितिका, सरिता सिंह, रागिनी सिंह, नाजिया तौहिद आदि उपस्थित थे.