द सोल्यूशन का वाषिकोत्सव मना

द सोल्यूशन का वाषिकोत्सव मनाफोटो फाइल 7आर-डी-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते विद्यार्थी फोटो फाइल 7आर-ई-कार्यक्रम में उपस्थित लोग. रामगढ़. स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला चट्टी बाजार के सभागार में सात अप्रैल को द सोल्यूशन शैक्षणिक संस्था का वाषिकोत्सव संपन्न हुआ़ समारोह की शुरुआत पूर्व विधायक शंकर चौधरी व संस्था के निदेशक धीरज सिंह, जितेंद्र ने की. पूर्व विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 10:08 PM

द सोल्यूशन का वाषिकोत्सव मनाफोटो फाइल 7आर-डी-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते विद्यार्थी फोटो फाइल 7आर-ई-कार्यक्रम में उपस्थित लोग. रामगढ़. स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला चट्टी बाजार के सभागार में सात अप्रैल को द सोल्यूशन शैक्षणिक संस्था का वाषिकोत्सव संपन्न हुआ़ समारोह की शुरुआत पूर्व विधायक शंकर चौधरी व संस्था के निदेशक धीरज सिंह, जितेंद्र ने की. पूर्व विधायक श्री चौधरी ने कहा कि शैक्षणिक संस्था द सोल्यूशन की अपनी विशेष पहचान है. इस संस्था ने प्रतिभाओं को निखार कर आगे लाने का काम किया है़ निदेशक धीरज सिंह ने कहा कि वर्ष भर की प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कार दिया जाता है़ नये सत्र की शुरुआत नौ अप्रैल से की जायेगी़ समारोह में पृथ्वीराज पर आधारित नाटक का मंचन किया गया. समारोह में सांसद प्रतिनिधि रवींद्र शर्मा, पूर्व चेंबर अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, प्रो आलोक सिंह, चंद्रशेखर चौधरी सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version