10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला लदे दो ट्रक जब्त

कोयला लदे दो ट्रक जब्तफोटो 7 – घाटो – 1 कोयला लदे जब्त ट्रक फोटो – 7 घाटो – 2 इसी खदान से निकाले गये कोयले को ट्रकों में किया गया था लोड 7 घाटो – 3 अवैध खदान के बाहर जमा कोयला ट्रकों पर 20-20 टन अवैध स्टीम कोयला लदा हुआ हैफ्लैग-रामगढ़ व बोकारो […]

कोयला लदे दो ट्रक जब्तफोटो 7 – घाटो – 1 कोयला लदे जब्त ट्रक फोटो – 7 घाटो – 2 इसी खदान से निकाले गये कोयले को ट्रकों में किया गया था लोड 7 घाटो – 3 अवैध खदान के बाहर जमा कोयला ट्रकों पर 20-20 टन अवैध स्टीम कोयला लदा हुआ हैफ्लैग-रामगढ़ व बोकारो जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रहा है कोयले का कारोबार क्षेत्र में चल रही हैं दर्जनों अवैध कोयला खदानरोजाना 50 ट्रैक्टर सहित चार-पांच ट्रकों से होता है अवैध कोयले का कारोबार घाटोटांड़. रामगढ़ -बोकारो जिला के सीमावर्ती क्षेत्र कोतरे नाला के पास से गुरुवार सुबह सीआरपीएफ के जवानों ने कोयला लदे दो ट्रकों को पकड़ा. दोनों ट्रकों को बोकारो एसपी के निर्देश पर राहवन ओपी पुलिस को सौंप दिया गया. ट्रकों पर 20-20 टन अवैध स्टीम कोयला लदा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ 26 बटालियन के जवान गुरुवार सुबह कमांडेंट सिद्धार्थ कुमार गौतम के नेतृत्व में कोतरे जंगल में एलआरपी पर निकले थे. कोतरे नाला के पास उन्हें कोयला लदे दो ट्रक (जेएच02एसी 7581) एवं (जेएच02एन 2832) नाला में फंसे हुए दिखे. संदेह के आधार पर जवानों ने ट्रक की जांच की. उन्हें पास में ही कई अवैध कोयला खदान मिले. यहां से निकाले गये कोयले को ट्रक में लोड कर बाहर ले जाने की तैयारी की जा रही थी. परंतु लोड ट्रक नाले के बालू में फंस गये. ट्रक को जब्त कर सीआरपीएफ ने इसकी सूचना बोकारो एसपी को दी गयी. ट्रक चालक व कोयला तस्कर भागने में सफल रहे. एसपी के निर्देश पर जब्त ट्रकों को राहवन ओपी पुलिस को सौंप दिया. हालांकि वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. इसकी जानकारी रामगढ़ एसपी को भी दी गयी. बंद हुई प्रशासन की नजर, शुरू हो गया धंधारामगढ़. बोकारो जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध कोयले की तस्करी जोरों पर है. 21 मार्च को प्रभात खबर में अवैध कोयला खनन व तस्करी की खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी. इसके बाद प्रशासन की पहल पर इस पर रोक लगी थी. फिलहाल यह धंधा फिर शुरू हो गया है. रामगढ़ जिला के वेस्ट बोकारो आेपी क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर, दुरू कसमार, कोतरे नाला करमटिया, जितरा टोंगरी गोसी, परसाबेड़ा, लइयो सहित बोकारो जिला के राहवन ओपी क्षेत्र अंतर्गत हुरदाग व इसके आस पास के इलाके में दर्जनों अवैध खदान चल रही है. यहां से रोजाना करीब 50 ट्रैक्टर कोयला खनन कर आस -पास के ईंट भट्ठे में पहुंचाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें