10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजरंग दल को बीमार मवेशी सौंपेगा राजद

बजरंग दल को बीमार मवेशी साैंपेगा राजद7बीएचयू-2-एकजुटता दिखाते प्रदेश अध्यक्ष व अन्य वरीय नेता, 3-समारोह में उपस्थित लोग. भुरकुंडा. राष्ट्रीय जनता दल 11 अप्रैल को हजारीबाग में आयोजित कौमी एकता सम्मेलन करेगा. इसके बाद राजद क्षेत्र के लाचार-बीमार मवेशियों को बजरंग दल, आरएसएस व भाजपा को सौंपने का अभियान शुरू करेगा. यह निर्णय रिवर साइड […]

बजरंग दल को बीमार मवेशी साैंपेगा राजद7बीएचयू-2-एकजुटता दिखाते प्रदेश अध्यक्ष व अन्य वरीय नेता, 3-समारोह में उपस्थित लोग. भुरकुंडा. राष्ट्रीय जनता दल 11 अप्रैल को हजारीबाग में आयोजित कौमी एकता सम्मेलन करेगा. इसके बाद राजद क्षेत्र के लाचार-बीमार मवेशियों को बजरंग दल, आरएसएस व भाजपा को सौंपने का अभियान शुरू करेगा. यह निर्णय रिवर साइड भुरकुंडा में राजद द्वारा आयोजित कार्यकर्ता मिलन सह सम्मान समारोह में लिया गया. सम्मान समारोह में रामगढ़ व हजारीबाग जिला के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, प्रदेश प्रवक्ता हरि श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव गिरधारी गोप, अर्जुन यादव, प्रदेश सचिव अमरेश गणक, संगठन सचिव अरुण कुमार राय, पूर्व चतरा विधायक जनार्दन पासवान को सम्मानित किया गया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री राणा ने कहा कि वर्तमान सरकार राज्य में असहिष्णुता का माहौल बना रही है. राजद इसी के खिलाफ हजारीबाग में कौमी एकता सम्मेलन कर रहा है. सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार साहू ने की. स्वागत भाषण संतोष यादव, संचालन प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव व रिजवान खान ने किया.कई प्रस्ताव हुए पारित :समारोह में कई प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें भुरकुंडा क्षेत्र के बुनियादी सवालों पर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत भुरकुंडा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए यहां होने वाली आयरन ओर की ढुलाई पर रोक लगाने, भुरकुंडा को प्रखंड बनाने सहित पेयजल आदि मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने, पीटीपीएस में विस्थापितों व वर्षों से वहां रह रहे लोगों के आंदोलन को समर्थन देने, सदस्यता अभियान चलाने आदि का निर्णय हुआ. सम्मेलन में उदय सिंह, अलाउद्दीन मंसूरी, बबन पांडेय, शिवलाल बेदिया, जानकी ठाकुर, सुभाष तिवारी, जयदेव सिंह, गोविंद, योगेंद्र पाठक, संतोष मिश्रा, दिलीप देवधरिया, अशोक गुप्ता, दिलीप देवधरिया, नीरज भट्ट, सुरेश खरवार, संजय भारती, जितेंद्र यादव, देवकरण यादव, शिवलाल बेदिया, फिरदौश आलम, महावीर समेत कई लोग उपस्थित थे.स्पंज आयरन ढुलाई से जीना दूभर : गिरधारी.राजद के प्रदेश महासचिव गिरधारी गोप ने कहा कि भुरकुंडा रेलवे स्टेशन साइडिंग से स्पंज आयरन की हो रही ढुलाई के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है. प्रदूषण की मार के बीच हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. राजद इसके खिलाफ आंदोलन करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें