पिकनिक मनाने के लिए जुटेंगे लोग

– सुरेंद्र कुमार – – युवकों ने की है विशेष तैयारी – छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना भी आस्था का केंद्र – दामोदर व भैरवी नदी का संगम स्थल दर्शनीय – नौका बिहार का आनंद ले सकते हैं रजरप्पा : वर्ष 2013 के समापन में अब कुछ ही दिन शेष हैं. नव वर्ष आगमन की तैयारी अभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2013 2:56 AM

– सुरेंद्र कुमार –

– युवकों ने की है विशेष तैयारी

– छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना भी आस्था का केंद्र

– दामोदर व भैरवी नदी का संगम स्थल दर्शनीय

– नौका बिहार का आनंद ले सकते हैं

रजरप्पा : वर्ष 2013 के समापन में अब कुछ ही दिन शेष हैं. नव वर्ष आगमन की तैयारी अभी से ही लोगों ने शुरू कर दी है. खास कर युवा वर्ग पिकनिक स्पॉट पर घूमने और मजा लेने के लिए जगहों के चयन में लग गये हैं. रजरप्पा में पिकनिक मनानेवालों की काफी भीड़ होती है. यहां दामोदर व भैरवी नदी का संगम स्थल है. यहां पर्यटक नौका बिहार का आनंद लेते हैं. रामगढ़ जिला मुख्यालय से रजरप्पा की दूरी 25 किमी है. चितरपुर प्रखंड मुख्यालय से 10 किमी दूरी है.

यहां पर्यटकों के लिए होटल की सुविधा है. यहां रामगढ़ बोकारो सड़क मार्ग से हाते हुए चितरपुर व गोला होकर पहुंचा जा सकता है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस गश्त होती है. यहां दिसंबर से लेकर जनवरी तक लोगों की भीड़ रहती है. यहां की नजदीकी रेलवे स्टेशन रामगढ़, गोला व बड़कीपोना है.

Next Article

Exit mobile version