परीक्षा में सफलता प्राप्त किया
परीक्षा में सफलता प्राप्त किया रामगढ़. राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय मनुआ प्रखंड मांडू के वर्ग अष्टम के छात्र विशाल कुमार बेदिया व छात्रा तरन्नुम प्रवीण ने राज्य मेधा सह निर्धनता परीक्षा 2015 में सफलता प्राप्त कर अपने विद्यालय व परिवार का राम रोशन किया. इस सफलता में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, शिक्षक किशोरी […]
परीक्षा में सफलता प्राप्त किया रामगढ़. राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय मनुआ प्रखंड मांडू के वर्ग अष्टम के छात्र विशाल कुमार बेदिया व छात्रा तरन्नुम प्रवीण ने राज्य मेधा सह निर्धनता परीक्षा 2015 में सफलता प्राप्त कर अपने विद्यालय व परिवार का राम रोशन किया. इस सफलता में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, शिक्षक किशोरी साहू व शिक्षिका रूबी ठाकुर, गीता देवी, शबनम आरा, अनिता देवी, रेणू देवी व सुनीता कुमारी का योगदान सराहनीय रहा.