कोयला चोरों ने सुरक्षा गार्ड को पीटा
कोयला चोरों ने सुरक्षा गार्ड को पीटावरदी फाड़ दी, अस्पताल में भरती कराया गया पुलिस कर रही है मामले की जांच फोटो फाइल : 8 चितरपुर के घायल सुरक्षा गार्ड बैजनाथ रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट वाशरी के पीएस फोर में शुक्रवार को कोयला चोरी रोकने पर करीब आधा दर्जन अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड पर हमला कर […]
कोयला चोरों ने सुरक्षा गार्ड को पीटावरदी फाड़ दी, अस्पताल में भरती कराया गया पुलिस कर रही है मामले की जांच फोटो फाइल : 8 चितरपुर के घायल सुरक्षा गार्ड बैजनाथ रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट वाशरी के पीएस फोर में शुक्रवार को कोयला चोरी रोकने पर करीब आधा दर्जन अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दिया. इसमें वे घायल हो गये. उन्हें सिल्वर जुबली अस्पताल में भरती कराया गया है. जबकि एक अन्य घटना में कोयला चोरों ने सुरक्षा गार्ड की पिटाई की आैर वरदी फाड़ दी. इससे सुरक्षाकर्मियों में दहशत है. जानकारी के अनुसार, हेड सुरक्षा गार्ड बैजनाथ भगत पीएस फोर में ड्यूटी कर रहे थे. इस बीच कई लोग कोयला चोरी कर भाग रहे थे. रोकने पर कोयला चोरों ने गार्ड के साथ बकझक की. इस बीच हेड सुरक्षा गार्ड रामलाल उरांव व सुरक्षा गार्ड देवनारायण पहुंचे. इसके बाद कोयला चोर भाग गये. पुन: कुछ देर बाद करीब आधा दर्जन अपराधी पहुंचे और बैजनाथ भगत पर हमला कर दिया. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. उधर, कोयला चोरी रोकने पर चोरों ने वाशरी में टिटू कोल नामक सुरक्षा गार्ड की भी पिटाई कर वदी फाड़ दी. रजरप्पा थाना में घटना की सूचना दी गयी है.