लीड ़ तोपा परियोजना का कार्य बंद कराया
लीड ़ तोपा परियोजना का कार्य बंद करायाफलैग ़ ़ दुधमटिया के ग्रामीणों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर सीसीएल प्रबंधन ने 30-40 लोगों पर कार्य बाधित करने को लेकर कुजू ओपी में आवेदन दिया फोटो फाईल संख्या 8 कुजू जी: आंदोलन में शामिल ग्रामीण, 8 कुजू एच: बंद के कारण खड़ी वाहनें कुजू़ सीसीएल […]
लीड ़ तोपा परियोजना का कार्य बंद करायाफलैग ़ ़ दुधमटिया के ग्रामीणों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर सीसीएल प्रबंधन ने 30-40 लोगों पर कार्य बाधित करने को लेकर कुजू ओपी में आवेदन दिया फोटो फाईल संख्या 8 कुजू जी: आंदोलन में शामिल ग्रामीण, 8 कुजू एच: बंद के कारण खड़ी वाहनें कुजू़ सीसीएल तोपा परियोजना का काम दुधमटिया के ग्रामीणों ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर परियोजना के कार्य को सुबह सात बजे से ठप करा दिया. इससे परियोजना का आउटसोर्सिंग कार्य, भूमिगत खदान, खुली खदान, वर्कशॉप, नया कांटा घर बंद रहा. इससे कोयला ट्रांसपोर्टिंग का कार्य, लोकल सेल पूरी तरह से प्रभावित रहा. ग्रामीणों ने दुधमटिया ग्राम में पीने लायक पानी की व्यवस्था करने, बिजली का तार-पोल व रोड लाईट की व्यवस्था, आउटसोर्सिंग कंपनी में बेरोजगार ग्रामीणों को रोजगार की व्यवस्था, ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों के आने-जाने के लिए अलग मार्ग की व्यवस्था, गांवों के हर घर में शौचालय का निर्माण, श्मशान घाट में चहारदीवारी व शेड की व्यवस्था, ग्रामीणों को प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था, हेवी ब्लास्टिंग से क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत करने, हेवी ब्लास्टिंग बंद करने, सीएसआर फंड से विकास कार्य करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों से परियोजना पदाधिकारी, खान प्रबंधक ने आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया. परंतु ग्रामीण अपनी मांगों पर कार्रवाई करने के बाद आंदोलन समाप्त करने की बात कह रहे थे. आंदोलन को तोपा पंचायत के मुखिया अरशद अंसारी, उप मुखिया प्रकाश गंझू, पंसस निर्मल करमाली ने जायज ठहराते हुए आंदोलन का समर्थन दिया है. आंदोलन करनेवालों मे मंगू मांझी, किशोर करमाली, छोटन करमाली, चंद्रनाथ करमाली, तालो मांझी, तालेश्वर मांझी, जलेश करमाली, मंटू करमाली, राजू करमाली, परमेश्वर करमाली, रमेश मांझी, एतो बास्के, सुरेश करमाली, गीता देवी, सुगामनी देवी, सुमित्रा देवी, सोहबतीया देवी, दासो देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे. वहीं सीसीएल प्रबंधन द्वारा निर्मल करमाली, विष्णु करमाली, छोटन करमाली, तालो मांझी, मंगू मांझी, चंद्रनाथ करमाली सहित 30-40 अन्य लोगों पर कार्य बाधित करने को लेकर कुजू ओपी में आवेदन दिया गया है. आंदोलन स्थगित दुधमटिया के ग्रामीणों द्वारा तोपा परियोजना में किया जा रहा आंदोलन प्रशासन के पहल पर समाप्त हो गया. कुजू ओपी के सअनि चंद्रमा सिंह ने दो दिनों के अंदर पीओ से वार्ता कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया.