वर्ष प्रतिपदा के मौके पर निकाली गयी प्रभात फेरी

वर्ष प्रतिपदा के मौके पर निकाली गयी प्रभात फेरी फोटो फाइल 8आर-एम-कार्यक्रम में शामिल शिक्षक व छात्र1अरगड्डा . सरस्वती विद्या मंदिर सिरका अरगड्डा में वर्ष प्रतिपदा के मौके पर समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर नये वर्ष का स्वागत करते हुए एक दूसरे को बधाई दी. समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

वर्ष प्रतिपदा के मौके पर निकाली गयी प्रभात फेरी फोटो फाइल 8आर-एम-कार्यक्रम में शामिल शिक्षक व छात्र1अरगड्डा . सरस्वती विद्या मंदिर सिरका अरगड्डा में वर्ष प्रतिपदा के मौके पर समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर नये वर्ष का स्वागत करते हुए एक दूसरे को बधाई दी. समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि चैत्र शुल्क प्रतिपदा को भारतीय संस्कृति के अनुसार नये वर्ष का शुभारंभ होता है. नये विक्रम संवत 2073 के शुभारंभ होने पर उन्होंने लोगों को बधाई देते हुए मंगल कामना की. इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधन समिति के शंभुनाथ पंडा, विजय कुमार पांडेय, कुंजलाल प्रजापति, विवेश चंद्र पांडेय, मुरलीधर पाठक, प्रदीप राय, संजय सिंह, हरेराम सिंह, संजय कुमार, भोला मिश्रा, विश्वनाथ दूबे, अनिता चौधरी, सीमा सिन्हा, मनोज सिन्हा समेत सभी आचार्य व छात्र छात्राएं उपस्थित थे. इसके पूर्व विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसमें विद्यालय के सभी आचार्य भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version