वेतन के लिए कोलियरी का काम ठप कराया

वेतन के लिए कोलियरी का काम ठप करायाघंटों बंद रहे उत्पादन कार्य वार्ता के बाद सुरक्षाकर्मियों का आंदोलन स्थगित फोटो फाइल 8आर-के -प्रदर्शन करते निजी सुरक्षा कर्मी, 8आर-एल-महाप्रबंधक से वार्ता करते नेता.अरगड्डा़ सिरका -अरगड्डा कोलियरी में शुक्रवार की सुबह से ही कोयला उत्पादन को निजी सुरक्षाकर्मियों ने ठप करा दिया. इसके अलावे अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

वेतन के लिए कोलियरी का काम ठप करायाघंटों बंद रहे उत्पादन कार्य वार्ता के बाद सुरक्षाकर्मियों का आंदोलन स्थगित फोटो फाइल 8आर-के -प्रदर्शन करते निजी सुरक्षा कर्मी, 8आर-एल-महाप्रबंधक से वार्ता करते नेता.अरगड्डा़ सिरका -अरगड्डा कोलियरी में शुक्रवार की सुबह से ही कोयला उत्पादन को निजी सुरक्षाकर्मियों ने ठप करा दिया. इसके अलावे अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय, क्षेत्रीय वित्त कार्यालय, सिरका परियोजना कार्यालय, ओसीपी, यूजी, सीएचपी आदि कार्य स्थलों पर भी कामकाज पूरी तरह बाधित रहा. अपनी मांगों को लेकर अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष निजी सुरक्षाकर्मी धरने पर बैठे रहे. विगत चार माह से निजी सुरक्षा कर्मियों को वेतन का भुगतान नही हो पाया है. पिछले दिनों कई बार इस संबंध में सीसीएल प्रबंधन से सुरक्षाकर्मियों द्वारा वेतन भुगतान कराने को लेकर गुहार लगायी गयी. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है़ गौरतलब है कि अरगड्डा-सिरका में अरुण बाली सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से दर्जनों सुरक्षाकर्मी बहाल किये गये हैं. सुरक्षा कर्मियों ने वेतन का भुगतान करने के लिए एजेंसी के अधिकारी से बार-बार मांग करते रहे. परंतु अब तक वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है. जिसके कारण सुरक्षा कर्मियों को घर- परिवार को चलाने में परेशानी हो रही है. इस दौरान आजसू के मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो के नेतृत्व महाप्रबंधक एके सिंह के साथ वार्ता हुई. वार्ता में गिद्दी थाना प्रभारी मनोज कुमार भी उपस्थित थे. वार्ता के क्रम में संबंधित सुरक्षा एजेंसी से भी बातचीत की गयी. वार्ता में निजी सुरक्षा कर्मियों ने अपनी मांगों को रखते हुए अविलंब वेतन भुगतान करने की मांग की. साथ ही उक्त सुरक्षा एजेंसी द्वारा नये अनुबंध के आधार पर सभी निजी सुरक्षाकर्मियों को पूर्ववत बहाल कर वेतन भुगतान करने की मांग की. वार्ता में एजेंसी से सोमवार तक वेतन भुगतान करने की बात होने पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंदोलन को स्थगित करने पर सहमति बनी. आंदोलन में मुकेश प्रजापति, कलीम अंसारी, प्रयाग कुम्हार, अमित प्रजापति, ढालो महतो, मुनेश्वर महतो, रितू महतो, विनोद टोपनो, मो हुसैन, मो अमजद,मनसूर अंसारी, अशोक कुमार सिंह, विजय महतो, नंदकिशोर महतो, प्रदीप बेदिया, कौलेश्वर कुम्हार, धनेश्वर महतो, पारसनाथ महतो, राजेंद्र महतो, पूरन बेदिया, आलोक प्रजापति, मिथुन प्रजापति, मुकेश महतो, रथु महतो सहित काफी संख्या में निजी सुरक्ष़ा कर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version