बच्चों को मिलेगा खेलकूद प्रशक्षिण व एजुकेशन

बच्चों को मिलेगा खेलकूद प्रशिक्षण व एजुकेशन 8बीएचयू-7-जानकारी देते जीएम.वॉलीबॉल से लेकर तीरंदाजी तक का मिलेगा प्रशिक्षण, प्लस टू तक पढ़ाई मुफ्त.उरीमारी. सीसीएल प्रबंधन व झारखंड सरकार संयुक्त रूप से बच्चों को स्पोर्ट्समैन बनाने का काम करेगी. सीसीएल के विभिन्न 12 कोल बेयरिंग क्षेत्रों के लगभग दो सौ बच्चों को भी स्पोर्ट्समैन बनने का मौका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

बच्चों को मिलेगा खेलकूद प्रशिक्षण व एजुकेशन 8बीएचयू-7-जानकारी देते जीएम.वॉलीबॉल से लेकर तीरंदाजी तक का मिलेगा प्रशिक्षण, प्लस टू तक पढ़ाई मुफ्त.उरीमारी. सीसीएल प्रबंधन व झारखंड सरकार संयुक्त रूप से बच्चों को स्पोर्ट्समैन बनाने का काम करेगी. सीसीएल के विभिन्न 12 कोल बेयरिंग क्षेत्रों के लगभग दो सौ बच्चों को भी स्पोर्ट्समैन बनने का मौका मिलेगा. बच्चों को रांची के खेलगांव स्थित स्पोर्ट्स एकाडमी में हॉकी, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, तैराकी, रेसलिंग व एथलेटिक्स की ट्रेनिंग दी जायेगी. जीएम प्रकाश चंदा ने बताया कि इसमें प्रवेश के लिए बच्चों की उम्र साढ़े आठ से दस साल के बीच होनी चाहिए. बच्चों को यहां मुफ्त में बारहवीं तक की शिक्षा भी दी जायेगी. रहना व खाना भी मुफ्त है. इसके लिए नि:शुल्क फॉर्म क्षेत्रीय जीएम कार्यालय सयाल समेत सीइओ खेलगांव होटवार रांची में उपलब्ध है. फॉर्म जमा करने की तिथि 15 अप्रैल तक है. जीएम ने कहा कि सीसीएल अपने-अपने क्षेत्र में सीएसआर के तहत विकास कार्य व खेलकूद के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version