मुखिया ने लगायी स्ट्रीट लाइट
मुखिया ने लगायी स्ट्रीट लाइट गोला. सोसोकला मुखिया बजरंग कुमार महथा ने शुक्रवार को अपने क्षेत्र में 12 स्ट्रीट लाइट लगवायी. इस दौरान हेमतपुर गांव में तीन, बरवाडीह, हिसीमदाग व धमनाटांड में एक – एक एवं सोसोखुर्द व सोसोकला में छह स्ट्रीट लाइट लगवायी. जबकि सोसोखुर्द, धमनाटांड, हेमतपुर, सोसोकला में खराब पड़े चापानलों की मरम्मत […]
मुखिया ने लगायी स्ट्रीट लाइट गोला. सोसोकला मुखिया बजरंग कुमार महथा ने शुक्रवार को अपने क्षेत्र में 12 स्ट्रीट लाइट लगवायी. इस दौरान हेमतपुर गांव में तीन, बरवाडीह, हिसीमदाग व धमनाटांड में एक – एक एवं सोसोखुर्द व सोसोकला में छह स्ट्रीट लाइट लगवायी. जबकि सोसोखुर्द, धमनाटांड, हेमतपुर, सोसोकला में खराब पड़े चापानलों की मरम्मत करायी गयी. मौके पर उप मुखिया अनीता देवी, झरी बेदिया, निर्मल महथा, अशोक मुंडा सहित कई मौजूद थे.