विभागीय दिशा-निर्देशों का पालन करें : प्रसाद

कुजू : सीसीएल कुजू क्षेत्र की करमा परियोजना की खदान क्षमता को बढ़ाने के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा क्लीरेंस देने के बाद वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक ने रविवार को करमा परियोजना का निरीक्षण किया. भुवनेश्वर से आये मंत्रालय के निदेशक सह वैज्ञानिक डॉ एनएलएसएस प्रसाद ने करमा परियोजना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

कुजू : सीसीएल कुजू क्षेत्र की करमा परियोजना की खदान क्षमता को बढ़ाने के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा क्लीरेंस देने के बाद वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक ने रविवार को करमा परियोजना का निरीक्षण किया.

भुवनेश्वर से आये मंत्रालय के निदेशक सह वैज्ञानिक डॉ एनएलएसएस प्रसाद ने करमा परियोजना के उत्खनन स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने महाप्रबंधक आरबी शर्मा व परियोजना पदाधिकारी एचएस लागूरी को विभाग के दिशा -निर्देशों का पालन करने को कहा.

इससे पूर्व वे परियोजना पदाधिकारी कार्यालय पहुंच कर करमा परियोजना के मानचित्र व अन्य कागजात को देखा. निर्माणाधीन परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में पौधरोपण किया. मौके पर सीसीएल रांची मुख्यालय के पर्यावरण विभाग के सीनियर मैनेजर सौमित्र सिंह, महाप्रबंधक कार्यालय पर्यावरण विभाग के आरके शर्मा, आरके सिंह, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक आरएम चंडोक, आरके सिंह, प्रकाश रविदास, अनिल, आरपी रजक, डीके पटेल, सुरक्षा विभाग के चारू तिर्की आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version