समस्याओं को दूर करने का आश्वासन

समस्याओं को दूर करने का आश्वासनफोटो फाईल संख्या 8 कुजू एफ: बैठक में उपस्थित लोगकुजू़ आजसू की बैठक शुक्रवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय हथमारा दिगवार में हुई. इसकी अध्यक्षता मो इसरार अंसारी व संचालन अतहर अली ने की. इसमें आजसू के जिला सचिव मनोज महतो उपस्थित थे. इस दौरान ग्रामीणों ने श्री महतो के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

समस्याओं को दूर करने का आश्वासनफोटो फाईल संख्या 8 कुजू एफ: बैठक में उपस्थित लोगकुजू़ आजसू की बैठक शुक्रवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय हथमारा दिगवार में हुई. इसकी अध्यक्षता मो इसरार अंसारी व संचालन अतहर अली ने की. इसमें आजसू के जिला सचिव मनोज महतो उपस्थित थे. इस दौरान ग्रामीणों ने श्री महतो के समक्ष कई मुलभूत समस्याओं को रखा. इस पर उन्होंने उसे जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया. साथ ही संगठन पर चर्चा करते हुए विकास कार्य में हाथ बटांने का आग्रह किया. मौके पर मो असरफ हुसैन, आबिद मास्टर, समद अंसारी, अजाद अंसारी, इसरार अंसारी, मो रकीब, जिकरूल्ला, जियाउल्ला, मो मुसलिम, मो खुर्शीद, मो मनान समेत कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version