राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शिविर का उदघाटन

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शिविर का उदघाटन रामगढ़. राष्ट्रीय सेवा योजना के यूनिट टू के तहत रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ कैंट के तत्वावधान में कैथा पंचायत के कुसुम टोला महादेव मंदिर परिसर क्षेत्र में सात दिवसीय विशेष शिविर का उदघाटन मुखिया तिला देवी व कार्यक्रम के पदाधिकारी डॉ शारदा प्रसाद ने किया. मौके पर ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शिविर का उदघाटन रामगढ़. राष्ट्रीय सेवा योजना के यूनिट टू के तहत रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ कैंट के तत्वावधान में कैथा पंचायत के कुसुम टोला महादेव मंदिर परिसर क्षेत्र में सात दिवसीय विशेष शिविर का उदघाटन मुखिया तिला देवी व कार्यक्रम के पदाधिकारी डॉ शारदा प्रसाद ने किया. मौके पर ग्रामीणों का स्वागत नीम व गंभार के पौघे का वितरण कर किया गया़ डॉ शारदा प्रसाद ने सात दिवसीय विशेष शिविर के संबंध में बताया कि इस अवधि में गांव के मुहल्ले व गलियों में साफ-सफाई करने, सड़क व नालियों की मरम्मत करने के साथ-साथ ग्रामीणों को स्वास्थ्य व शिक्षा के प्रति जागरूक करना है़ इसके अलावा प्रति दिन विशेषज्ञों के द्वारा ग्रामीणों से किसी बिषय पर परिचर्चा की जायेगी़ संदीप कुमार ने एनएसएस के कार्य व उद्देश्य के संबंध में व्यापक रूप से जानकारी दी़ कार्यक्रम में सुदर्शन महतो, ममता, नेहा, कौशल्या, चंडावती, तपन, राजकुमार, मेहबूब आलम, रेणु, मुलेश्वरी, शीतल, रवि, विकास कुमार, रंजन, रानी, शोभा, करमी देवी, धनेश्वर करमाली, लालमोहन, किशुन महतो सहित अनेक लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version