भाकपा माले का प्रतिवाद मार्च आज
भाकपा माले का प्रतिवाद मार्च आज रामगढ़. भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक आठ अप्रैल को जिला कार्यालय में संपन्न हुई़ बैठक की अध्यक्षता माले के जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया ने की. बैठक में सर्वप्रथम झारखंड सरकार के स्थानीयता को परिभाषित करने का विरोध किया गया. भाकपा माले इसके खिलाफ नौ अप्रैल को राज्य व्यापी […]
भाकपा माले का प्रतिवाद मार्च आज रामगढ़. भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक आठ अप्रैल को जिला कार्यालय में संपन्न हुई़ बैठक की अध्यक्षता माले के जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया ने की. बैठक में सर्वप्रथम झारखंड सरकार के स्थानीयता को परिभाषित करने का विरोध किया गया. भाकपा माले इसके खिलाफ नौ अप्रैल को राज्य व्यापी प्रतिवाद मार्च निकालने का निर्णय लिया गया़ प्रतिवाद मार्च पूर्वाहन 11 बजे दिन से शुरू होगा़ बैठक में देवकीनंदन बेदिया, हीरा गोप, विगेंद्र ठाकुर, सरयू मुंडा, लाली बेदिया, जयनंदन गोप, हीरालाल महतो, जयवीर हांसदा, करमा मांझी, नरेश बड़ाइक, लक्ष्मण बेदिया, देवानंद गोप, सरयू बेदिया मुख्य रूप से मौजूद थे़