धूमधाम से हुआ नववर्ष का स्वागत
भुरकुंडा : वर्ष 2014 का स्वागत भुरकुंडा कोयलांचल के लोगों ने जोरदार ढंग से किया. मंगलवार की मध्य रात्रि 12 बजे बजते ही लोगों ने नाच-गान व आतिशबाजी के बीच नव वर्ष का स्वागत किया. अहले सुबह से ही कोयलांचल के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. दिन भर खान-पान व नाच-गान का सिलसिला चलता रहा.
अपने-अपने अंदाज में लोगों ने नये साल को सेलिब्रेट किया. पहली जनवरी को दिन भर लोगों ने एक-दूसरे को नये साल की बधाई दी. मिठाइयां बांटी. उपहार भेंट किया. नये साल के स्वागत के लिए युवाओं की टोली में खासा उत्साह दिखा. स्थानीय पुलिस भी नये वर्ष के मौके पर लगातार गश्ती करती रही.
नाच-गान का दौर जारी था : भुरकुंडा कोयलांचल के दामोदर नद तट, नलकारी नदी तट, दोमुहानी नदी तट, बलकुदरा, कूप जंगल, लपंगा नदी तट, पानी से भरे खदान क्षेत्र पहली जनवरी को दिन भर गुलजार रहे. यहां जुटे लोगों ने खान-पान का खूब लुत्फ उठाया. पिकनिक स्थलों पर गाने की धुन पर नाच-गान करते युवाओं को देखा गया. हालांकि ठंड के कारण लोगों को शाम होते ही वापस लौटना पड़ा.
दिन भर चला खान-पान का दौर : नये साल का जश्न 31 दिसंबर की शाम से ही शुरू हो गया था. पहली जनवरी को दिन भर खान-पान का सिलसिला चलता रहा. दुकानदारों से मिली जानकारी के अनुसार, भुरकुंडा कोयलांचल के भुरकुंडा बाजार, रिवर साइड, सेंट्रल सौंदा, सौंदा डी स्थित बाजारों से पांच टन मुरगा, डेढ़ टन खस्सी का मांस समेत हजारों के पनीर की बिक्री हुई. शराब दुकानदारों के अनुसार, पूरे पतरातू प्रखंड में नये साल के मौके पर लगभग 12 लाख की शराब की बिक्री हुई.