झाकोमयू की अरगडा क्षेत्रीय कमेटी का वस्तिार
झाकोमयू की अरगडा क्षेत्रीय कमेटी का विस्तार गिद्दी (हजारीबाग) ़ झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक अरगडा क्षेत्रीय कार्यालय में हुई. इसमें बतौर जोनल पर्यवेक्षक जयनारायण महतो व राजकुमार महतो उपस्थित थे. बैठक में मजदूरों के ज्वलंत समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. अंत में अरगडा क्षेत्रीय कमेटी का विस्तार किया गया. इसमें […]
झाकोमयू की अरगडा क्षेत्रीय कमेटी का विस्तार गिद्दी (हजारीबाग) ़ झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक अरगडा क्षेत्रीय कार्यालय में हुई. इसमें बतौर जोनल पर्यवेक्षक जयनारायण महतो व राजकुमार महतो उपस्थित थे. बैठक में मजदूरों के ज्वलंत समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. अंत में अरगडा क्षेत्रीय कमेटी का विस्तार किया गया. इसमें अध्यक्ष लखनलाल महतो, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो, शिवजी बेसरा, सचिव कुंवर, सह सचिव किस्टो मिस्त्री, संगठन सचिव सत्येंद्र चौहान, कोषाध्यक्ष राजेश बेदिया चुने गये़ वहीं राजेश टुडू, बाबूलाल कुमार, भुटू मांझी, रामानंद, बबलू करमाली, राजेश्वर महतो, शिवदेव बेदिया, अरुण लाल, मुखलाल बेदिया, कार्तिक, बेनी लाल को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रखा गया है.