बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं चितरपुरवासी

बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं चितरपुरवासी अप्रैल में यह स्थिति तो मई में क्या होगा पानी के लिए भटक रहीं हैं महिलाएं फोटो फाइल : 8 चितरपुर सी – टैंकर से जैसे – तैसे पानी लेते लोग फोटो फाइल : 8 चितरपुर एफ – पानी के लिये इधर उधर भटकती महिलाएंचितरपुर ़ अप्रैल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं चितरपुरवासी अप्रैल में यह स्थिति तो मई में क्या होगा पानी के लिए भटक रहीं हैं महिलाएं फोटो फाइल : 8 चितरपुर सी – टैंकर से जैसे – तैसे पानी लेते लोग फोटो फाइल : 8 चितरपुर एफ – पानी के लिये इधर उधर भटकती महिलाएंचितरपुर ़ अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के लगभग एक लाख की आबाद बूंद -बूंद को तरस रहे हैं. हाल यह है कि लोग पानी के बगैर दूसरे दिन कैसे काटेंगे इसकी चिंता में डूबे रहते हैं. सो कर उठने के साथ ही पानी की खोज में जुट ला रहे हैं. इस संदर्भ में ग्रामीण नंदू पांडेय, सुबोध पोद्दार, भोला ठाकुर, मो रिंकू ने बताया कि वे लोग दिन भर में काफी मुश्किल से चार-पांच बाल्टी पानी जुगाड़ कर पा रहे हैं. इतने पानी से गुजारा कैसे चलेगा. कुछ समझ में नहीं आ रहा है. उधर जन प्रतिनिधियों द्वारा पानी का टैंकर मुहल्लों में भेजा जाता है. लेकिन टैंकर पहुंचते ही लोग यहां पानी लेने के लिए टूट पड़ते हैं. आपाधापी में कई लोग पानी भी नहीं ले पाते हैं. इससे लोगों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. लोगों का कहना है कि अप्रैल माह में ही यह स्थिति है, तो मई व जून में क्या होगा.

Next Article

Exit mobile version