गैरमजरुआ जमीन पर अवैध नर्मिाण को रोका
गैरमजरुआ जमीन पर अवैध निर्माण को रोका जनवितरण प्रणाली दुकानों की भी जांच कीबरकाकाना. पतरातू सीओ रीतेश कुमार जायसवाल शुक्रवार को दुर्गी पहुंचे. उन्होंने मसजिद मुहल्ला की उजाला महिला मंडल व सहेली महिला मंडल जन वितरण प्रणाली दुकान की जांच की. इनके खाता-बही की भी जांच की गयी. जांच के बाद दोनों महिला मंडल को […]
गैरमजरुआ जमीन पर अवैध निर्माण को रोका जनवितरण प्रणाली दुकानों की भी जांच कीबरकाकाना. पतरातू सीओ रीतेश कुमार जायसवाल शुक्रवार को दुर्गी पहुंचे. उन्होंने मसजिद मुहल्ला की उजाला महिला मंडल व सहेली महिला मंडल जन वितरण प्रणाली दुकान की जांच की. इनके खाता-बही की भी जांच की गयी. जांच के बाद दोनों महिला मंडल को आवश्यक निर्देश दिया गया. ग्रामीणों की शिकायत पर सीओ बनजारी मंदिर के पीछे नदी के आसपास गैरमजरुआ जमीन पर अवैध रूप से चल रहे चहारदीवारी निर्माण कार्य की जांच के लिए पहुंचे. निर्माण कार्य करा रहे पवन करमाली को सीओ ने जमीन से संबंधित कागजात कार्यालय आ कर दिखाने का निर्देश दिया और काम को रोक दिया. ग्रामीणों ने बताया कि बनजारी मंदिर के आसपास गैरमजरुआ खाता 169 व प्लॉट नंबर 1575 पर अवैध कब्जे का काम जोर-शोर से चल रहा है. सीओ ने कहा कि किसी भी सूरत में गैरमजरुआ जमीन पर अवैध कब्जा करने नहीं दिया जायेगा.