स्थानीय नीति लागू होने पर मनाया जश्न

स्थानीय नीति लागू होने पर मनाया जश्न फोटो फाइल : 8 चितरपुर डी – चितरपुर में जश्न मनाते भाजपा कार्यकर्ता फोटो फाइल : 8 चितरपुर जी – दुलमी में हर्ष व्यक्त करते कार्यकर्ता चितरपुर / दुलमी़ झारखंड सरकार द्वारा स्थानीय नीति लागू किये जाने पर चितरपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. लोगों के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

स्थानीय नीति लागू होने पर मनाया जश्न फोटो फाइल : 8 चितरपुर डी – चितरपुर में जश्न मनाते भाजपा कार्यकर्ता फोटो फाइल : 8 चितरपुर जी – दुलमी में हर्ष व्यक्त करते कार्यकर्ता चितरपुर / दुलमी़ झारखंड सरकार द्वारा स्थानीय नीति लागू किये जाने पर चितरपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. लोगों के बीच मिठाईयां बांटी और मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई दी. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष रामकृष्ण दूबे ने कहा कि अंतत: भाजपा ने ही राज्य के लोगों को स्थानीय नीति दिया. कई सरकार द्वारा सिर्फ इसे मुद्दा बनाया गया था. मौके पर दिनबंधु पोद्दार, प्रकाश प्रसाद, बैजनाथ प्रसाद, अजय पटवा, किशोरी प्रसाद, सत्यनारायण पोद्दार, प्रयाग साव, नरेश प्रसाद लहेरी, रामनाथ महतो, बासुदेव प्रजापति, अयोध्या प्रसाद, अजय कुमार दांगी, मदन साव, शैलेश कुमार दांगी समेत कई लोग मौजूद थे. दुलमी प्रखंड क्षेत्र में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय नीति लागू होने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई दी. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्रदेव साव, राजेंद्र महतो, पंकज कुमार, द्वारिका करमाली, रोहित केवट, छोटेलाल महतो, मछेंद्र महतो, शिवचरण महतो, बाल्मीकि मुंडा सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version