नवरात्र पर मां के दरबार में उमड़े श्रद्धालु फोटो फाइल : 8 चितरपुर एच रजरप्पा मंदिर में हवन करते साधकरजरप्पा़ रजरप्पा मंदिर में नवरात्र के प्रथम दिन शुक्रवार को काफी संख्या में साधक व श्रद्धालु पहुंचे. इस दौरान लोगों ने पहले मां छिन्नमस्तिका देवी की विधिवत पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर रजरप्पा मंदिर में विधिवत पूजा कर कलश की स्थापना की गयी. तत्पश्चात विभिन्न हवन कुंडों में राज्यों व कई अन्य प्रदेशों से आये श्रद्धालु व साधक अनुष्ठान में जुट गये. प्रथम दिन मां दुर्गा की प्रथम स्वरुपा मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गयी. विभिन्न हवन कुंडों में साधकों द्वारा मंत्रोच्चारण कर हवन किया जा रहा है. इससे पूरा रजरप्पा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ है. रजरप्पा मंदिर के वरिष्ठ पुजारी असीम पंडा ने बताया कि मां दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. कई जगह पर हुई कलश स्थापना रजरप्पा मंदिर के अलावे चितरपुर के शिवालय मंदिर, रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित गायत्री मंदिर, लुगू बाबा आश्रम में नवरात्र को लेकर कलश स्थापना की गयी. पंडित रामशरण गिरी ने बताया कि यहां 17 कलश की स्थापना कर मां दुर्गें की पूजा-अर्चना की जा रही है. प्रतिदिन भजन-कीर्तन भी किया जायेगा. बड़कीपोना, गोला व दुलमी क्षेत्र के कई दुर्गा मंदिरों में कलश स्थापना कर नवरात्र का शुभारंभ किया गया.
लेटेस्ट वीडियो
नवरात्र पर मां के दरबार में उमड़े श्रद्धालु
नवरात्र पर मां के दरबार में उमड़े श्रद्धालु फोटो फाइल : 8 चितरपुर एच रजरप्पा मंदिर में हवन करते साधकरजरप्पा़ रजरप्पा मंदिर में नवरात्र के प्रथम दिन शुक्रवार को काफी संख्या में साधक व श्रद्धालु पहुंचे. इस दौरान लोगों ने पहले मां छिन्नमस्तिका देवी की विधिवत पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर रजरप्पा मंदिर में विधिवत […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
