मजदूरों व वस्थिापितों की आवाज दबने नहीं दूंगा : राजू.

मजदूरों व विस्थापितों की आवाज दबने नहीं दूंगा : राजू. राकोमसं के नव नियुक्त क्षेत्रीय सचिव ने संभाला कामकाज 8बीएचयू-5-राजू यादव का स्वागत करते लोग.उरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के नव नियुक्त क्षेत्रीय सचिव राजू यादव के उरीमारी स्थित यूनियन कार्यालय पहुंचने पर राकोमसं समर्थकों व विस्थापितों ने माला पहना कर भव्य स्वागत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

मजदूरों व विस्थापितों की आवाज दबने नहीं दूंगा : राजू. राकोमसं के नव नियुक्त क्षेत्रीय सचिव ने संभाला कामकाज 8बीएचयू-5-राजू यादव का स्वागत करते लोग.उरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के नव नियुक्त क्षेत्रीय सचिव राजू यादव के उरीमारी स्थित यूनियन कार्यालय पहुंचने पर राकोमसं समर्थकों व विस्थापितों ने माला पहना कर भव्य स्वागत किया. वे शुक्रवार से यूनियन का कार्यभाल संभालने पहुंचे थे. इनकी नियुक्ति बड़े भाई क्षेत्रीय सचिव स्व दिलीप यादव के निधन के बाद यूनियन के महामंत्री राजेंद्र सिंह ने की थी. मौके पर राजू यादव ने कहा कि मैं अपने पिता व बड़े भाई के कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करुंगा. कोयला मजदूरों व विस्थापितों की आवाज को किसी कीमत पर दबने नहीं दूंगा. उन्होंने कहा कि पूरे प्रक्षेत्र में राकोमसं संगठन को मजबूत बनाना उनका पहला लक्ष्य है. इस कार्य के लिए यूनियन के सभी साथियों का सहयोग चाहिए. कहा कि किसी को भी शिकायत का मौका नहीं दूंगा. मौके पर शाखा अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, दासो मांझी, धीरेंद्र प्रसाद सिंह, धनंजय सिंह, महेश गिरी, शिवकुमार सिंह, पंसस कानू मांझी, शंकर राय, राजकुमार तुरी, मुनीषराम मांझी, शनिचर मांझी, एस सरकार, गौतम गुप्ता, लालबहादुर, सुरेश मांझी, विश्वनाथ मांझी, लोदो मांझी, सुखलाल मांझी, कजरु उरांव, चरका करमाली, महेश गंझू, मोहन साव, सुनील सिंह, मोतीलाल मांझी समेत गोपाल यादव, कमल यादव, विशाल यादव, दीपक यादव, रामस्वरुप यादव, पप्पू यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version