10 से 13 तक लगेगा उपभोक्ता शिविर
10 से 13 तक लगेगा उपभोक्ता शिविर रामगढ़. रामगढ़ विद्युत प्रमंडल कार्यालय के द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं से संबंधित समस्याओं के निराकरण को लेकर तीन दिवसीय शिविर 10 से 13 अप्रैल को लगाया जा रहा है़ इसमें विद्युत प्रमंडल कार्यालय में 10 अप्रैल को, 11 अप्रैल को पंचायत भवन कुंदरूकला, 12 अप्रैल को पंचायत भवन कोरचे, […]
10 से 13 तक लगेगा उपभोक्ता शिविर रामगढ़. रामगढ़ विद्युत प्रमंडल कार्यालय के द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं से संबंधित समस्याओं के निराकरण को लेकर तीन दिवसीय शिविर 10 से 13 अप्रैल को लगाया जा रहा है़ इसमें विद्युत प्रमंडल कार्यालय में 10 अप्रैल को, 11 अप्रैल को पंचायत भवन कुंदरूकला, 12 अप्रैल को पंचायत भवन कोरचे, 13 अप्रैल को पंचायत भवन छतरमांडु व गोला विद्युत प्रमंडल कार्यालय रामगढ़ में 10 अप्रैल, 11 अप्रैल को टीओपी चितरपुर, 12 अप्रैल को हुप्पू सब डिविजन, 13 अप्रैल को दुलमी प्रखंड कार्यालय में अलग-अलग लगाया जायेगा़ इस शिविर में नया विद्युत कनेक्शन लेने, भार बढ़ाने, बिल में सुधार सहित अन्य समस्याओं का समाधान किया जायेगा़ नये विद्युत कनेक्शन के लिए माल गुजारी का पट्टा, कोर्ट का एफीडिफीट, दो फोटो, पहचान पत्र लाना जरूरी है़ नया कनेक्शन के लिए आवेदन को स्वयं उपस्थित होना आवश्यक है़ शिविर पूर्वाहन 11 बजे से तीन बजे तक लगेगा़ इसकी जानकारी कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम ने दी़