वेतन भुगतान में देरी पर मजदूरों कामकाज किया ठप 8बीएचयू-1-आंदोलन करते मजदूर.आश्वासन के बाद काम पर लौटे.भुरकुंडा. भुरकुंडा कोलियरी के भूमिगत खदान हाथीदाड़ी व बांसगढ़ा खदान के मजदूरों ने शुक्रवार को लगभग दो घंटे तक खदान का कामकाज ठप रखा. मजदूरों का कहना था कि उन्हें वेतन भुगतान करने में प्रबंधन द्वारा हर महीने कई-कई दिनों तक का विलंब किया जा रहा है. इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस महीने भी अभी तक वेतन का भुगतान हो जाना चाहिए था. लेकिन अभी तक वेतन स्लिप भी नहीं बंटा है. मजदूर आंदोलन की सूचना पर पहुंचे प्रभारी पीओ केएम शर्मा व पर्सनल मैनेजर आरआर श्रीवास्तव ने मजदूरों को जानकारी दी कि ऑनलाइन कोल नेट व्यवस्था लागू हो जाने व व्यवस्था में कुछ अन्य परिवर्तनों के कारण वेतन भुगतान में देरी हो रही है. लेकिन अगले माह से इसमें विलंब नहीं होगा. प्रत्येक महीने के तीन तारीख तक हर हाल में मजदूरों को वेतन स्लिप मिल जायेगा. उपस्थित मजदूर नेताओं व मजदूरों के समक्ष पर्सनल मैनेजर ने नयी सूचनाओं से संबंधित नोटिस भी लगाने की बात कही. प्रबंधन के इस आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया. मौके पर श्रमिक नेता उदय सिंह, अजय पांडेय, लखेंद्र राय, बैजनाथ राय, अशोक गुप्ता, प्रमीला दुबे, रिजवान खान, टुनटुन पांडेय के अलावा बिलास नोनिया, गोपाल लोहार, सरयू राम, रवींद्र कुमार, सेवक मांझी, लाला जी, सरयू महतो, शंभु प्रसाद, देव उरांव, विनोद, चिंतामनी, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
वेतन भुगतान में देरी पर मजदूरों कामकाज किया ठप
वेतन भुगतान में देरी पर मजदूरों कामकाज किया ठप 8बीएचयू-1-आंदोलन करते मजदूर.आश्वासन के बाद काम पर लौटे.भुरकुंडा. भुरकुंडा कोलियरी के भूमिगत खदान हाथीदाड़ी व बांसगढ़ा खदान के मजदूरों ने शुक्रवार को लगभग दो घंटे तक खदान का कामकाज ठप रखा. मजदूरों का कहना था कि उन्हें वेतन भुगतान करने में प्रबंधन द्वारा हर महीने कई-कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement