मजदूरों को कार्य से बिठाये जाने का विरोध

मजदूरों को कार्य से बिठाये जाने का विरोध फोटो फाइल 8पीटीआर-इ में नारेबाजी करते मजदूरपतरातू. पीटीपीएस के रेलवे मेंटनेंस विभाग के 17 मजदूरों को कार्य से बिठा दिया गया है. मजदूरों को एक अप्रैल से कार्य से बिठाया गया है. इसके विरोध में शुक्रवार को मजदूरों ने प्लांट मुख्य गेट के पास प्रबंधन के विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

मजदूरों को कार्य से बिठाये जाने का विरोध फोटो फाइल 8पीटीआर-इ में नारेबाजी करते मजदूरपतरातू. पीटीपीएस के रेलवे मेंटनेंस विभाग के 17 मजदूरों को कार्य से बिठा दिया गया है. मजदूरों को एक अप्रैल से कार्य से बिठाया गया है. इसके विरोध में शुक्रवार को मजदूरों ने प्लांट मुख्य गेट के पास प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी की. कहा गया कि प्रबंधन द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. जिससे मजदूर भूखों मरने के लिए विवश हैं. मजदूरों को कार्य पर वापस लेने की मांग भी की गयी. मौके पर मजदूर नेता ललन सिंह, जगदीश महतो, चरका महतो, सुरेश सिंह, बालदेव महतो, रामप्रसाद महतो, विनोद महतो, फागू महतो, गनपत महतो, विगन महतो, उमेश महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version