नाबालिग ने किया शादी से इंकार
नाबालिग ने किया शादी से इंकारकुजू़ मांडू प्रखंड के दीगवार ग्राम की एक नाबालिग लड़की ने शादी से इंकार कर दिया क्योंकि वह पढ़ना चाहती है़ इस संबंध में युवती कुजू ओपी पहुंच कर अपने पिता, भाई व जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है़ लड़की आइए में पढ़ती है़ उसने पुलिस को बताया कि […]
नाबालिग ने किया शादी से इंकारकुजू़ मांडू प्रखंड के दीगवार ग्राम की एक नाबालिग लड़की ने शादी से इंकार कर दिया क्योंकि वह पढ़ना चाहती है़ इस संबंध में युवती कुजू ओपी पहुंच कर अपने पिता, भाई व जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है़ लड़की आइए में पढ़ती है़ उसने पुलिस को बताया कि मेरी उम्र 17 वर्ष दो माह है़ लड़की के पिता मलकू महतो ने अपनी बेटी की शादी बड़काचुंबा में तय की थी़ शादी 20 अप्रैल को होनी थी़ लड़की ने बताया कि लड़के का उम्र मुझसे दुगना है़ पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है़