आदिवासी छात्र संघ ने सीएम का पुतला फूंका

आदिवासी छात्र संघ ने सीएम का पुतला फूंकारामगढ़. आदिवासी छात्र संघ ने रामगढ़ महाविद्यालय गेट के समक्ष आठ अप्रैल को स्थानीय नीति में मूल निवासी को नजरअंदाज करने को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका़ मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य में स्थानीय नीति लागू किया गया है इसमें 1932 खतियान को शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

आदिवासी छात्र संघ ने सीएम का पुतला फूंकारामगढ़. आदिवासी छात्र संघ ने रामगढ़ महाविद्यालय गेट के समक्ष आठ अप्रैल को स्थानीय नीति में मूल निवासी को नजरअंदाज करने को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका़ मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य में स्थानीय नीति लागू किया गया है इसमें 1932 खतियान को शामिल करना चाहिए था़ राज्य के पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि 1932 का खतियान होना चाहिए़ पूर्व की हेमंत सरकार ने भी 1932 के खतियान को प्राथमिकता की बात कही थी़ लेकिन रघुवर सरकार ने जो आधार बनाया है उससे बाहरी को स्थान दिया गया है़ मौके पर संघ के शशि करमाली, अजय करमाली, अमरदीप कुमार, राजन करमाली, रामलखन कुमार, निरंजन नायक, छोटू कुमार, रामविलास, रंजीत कुमार शर्मा, अजय कुमार बास्के, सोनू करमाली, शिवा करमाली, भीम, काजल, सोनम, प्रियंका तिर्की, रीता उरांव, पुष्पा हेम्ब्रम समेत कई लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version