कलश स्थापना के साथ वासंती नवरात्र प्रारंभ

कलश स्थापना के साथ वासंती नवरात्र प्रारंभ 1. नवरात्र के पहले दिन लगा भक्तों का तांता.फोटो 8आर-एफ-पूजन करते यजमान सुमित मारवाह व उनकी धर्मपत्नी, 8आर-जी-माता की सजी प्रतिमा.रामगढ़. माता वैष्णो देवी मंदिर में शुक्रवार को कलश स्थापना के साथ बासंती नवरात्र प्रारंभ हुआ. पंडित लीलाधर शर्मा ने नवरात्र पूजन के यजमान सुमित मारवाह व उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

कलश स्थापना के साथ वासंती नवरात्र प्रारंभ 1. नवरात्र के पहले दिन लगा भक्तों का तांता.फोटो 8आर-एफ-पूजन करते यजमान सुमित मारवाह व उनकी धर्मपत्नी, 8आर-जी-माता की सजी प्रतिमा.रामगढ़. माता वैष्णो देवी मंदिर में शुक्रवार को कलश स्थापना के साथ बासंती नवरात्र प्रारंभ हुआ. पंडित लीलाधर शर्मा ने नवरात्र पूजन के यजमान सुमित मारवाह व उनकी धर्मपत्नी जया मारवाह से कलश स्थापना कराने के बाद विधिवत रूप से पूजन प्रारंभ किया. नवरात्र के पहले दिन ही माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता की पूजा-अर्चना की. बताया गया कि वासंती नवरात्र के क्रम में 13 अप्रैल को रात्री जागरण व 15 अप्रैल को माता के अटूट भंडारे का वितरण किया जोयगा. वासंती नवरात्र के पहले दिन माता के पूजन को उमड़ी भीड़ के दौरान व्यवस्था बनाये रखने में पंजाबी हिंदू बिरादरी व माता वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एससी बासुदेवा, सचिव महेश मारवाह, उपाध्यक्ष मंजीत साहनी, सह सचिव हेमेंद्र सोंधी, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार खोसला, जेके शर्मा, ओमकार मलहोत्रा, रमण मेहरा, विश्वनाथ अरोरा, मनोहर लाल मारवा, नरेश चंद्र मारवाह, कैलाश शर्मा, राजीव चड्ढा, सुभाष चंद्र मारवाह, सकत्तर लाल सिल्ली, सुरेंद्र सोबती, राजेंद्र पाल मारवाह आदि ने सक्रिय योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version