राशन कार्ड बनाने में हुई गड़बड़ी सामने आने लगी है
राशन कार्ड बनाने में हुई गड़बड़ी सामने आने लगी है फोटो फाइल 8आर-एच-गलत बने राशन कार्ड को वापस करते एसएन राव व ओमप्रकाश चौहान.रामगढ़. गरीबों के लिए बनाये गये राशन कार्ड के बनाने में अनियमितता बरती गयी है. यह बात अब सामने आने लगी है. वैसे लोगों को भी लाल कार्ड बना दिया गया है […]
राशन कार्ड बनाने में हुई गड़बड़ी सामने आने लगी है फोटो फाइल 8आर-एच-गलत बने राशन कार्ड को वापस करते एसएन राव व ओमप्रकाश चौहान.रामगढ़. गरीबों के लिए बनाये गये राशन कार्ड के बनाने में अनियमितता बरती गयी है. यह बात अब सामने आने लगी है. वैसे लोगों को भी लाल कार्ड बना दिया गया है जो इसकी योग्यता नहीं रखते हैं. कई लोगों ने गलत तरीके से लाल व पीला राशन कार्ड बनवा लिया है. वहीं कई लोगों को उक्त कार्ड गलती से बन गया है. आज ऐसे ही दो मामले सामने आये हैं. छावनी परिषद के दो कर्मचारी एसएन राव व ओमप्रकाश चौहान ने अपने नाम पर बने लाल कार्ड सरेंडर कर दिया. छावनी परिषद के दोनो कर्मचारियों ने अपने नाम से बने लाल कार्ड को मार्केटिंग ऑफिसर के कार्यालय में सरेंडर कर दिया है. इसी तहर रामगढ़ शहर मे बड़ी संख्या मे योग्यता नहीं रखने वाले लोगों के नाम भी लाल, पीला व खाद्य सुरक्षा का कार्ड बना हुआ है. इसकी व्यापक जांच की आवश्यकता है.