कोल इंडिया फुटबॉल टीम में रजरप्पा के सात खिलाड़ियों का चयन
कोल इंडिया फुटबॉल टीम में रजरप्पा के सात खिलाड़ियों का चयन रजरप्पा़ ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर यूनिट में होने वाले फुटबॉल टूर्नामेंट में सीसीएल के सात खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इसकी जानकारी स्पोर्टस सुपरवाइजर सीडी सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल से सात दिवसीय ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर बरका सयाल में […]
कोल इंडिया फुटबॉल टीम में रजरप्पा के सात खिलाड़ियों का चयन रजरप्पा़ ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर यूनिट में होने वाले फुटबॉल टूर्नामेंट में सीसीएल के सात खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इसकी जानकारी स्पोर्टस सुपरवाइजर सीडी सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल से सात दिवसीय ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर बरका सयाल में होगा. इसमें सुरेश मांझी रजरप्पा, सुरेंद्र टुडू कुज्जू, संतु मांझी कुजू, रमेश हांसदा, संजय सोरेन बरका सयाल, तुरा मांझी हजारीबाग सयाल, धनु मुंडा अरगड्डा का चयन किया गया है. साथ ही कोल इंडिया टीम के कोच पुरनचंद राम को नियुक्त किया गया है. उधर खिलाड़ियों के चयन होने पर गौतम सिंह बम, शिवलाल महतो, हरीलाल मांझी, शनिचर मांझी, जी मिश्रा, सतीश चौधरी आदि खिलाड़ियों को बधाई दी है.