नौ से भूख हड़ताल की चेतावनी

गोला : गोला के ट्रांसपोर्टर भोला कुमार दांगी भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन को नया रूप दे रहे हैं. वे नौ जनवरी से रामगढ़ समाहरणालय में आमरण अनशन करेंगे. इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों सहित विभिन्न दल के नेताओं, परिचित एवं कई लोगों को एसएमएस भेज कर आंदोलन में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2014 6:00 AM

गोला : गोला के ट्रांसपोर्टर भोला कुमार दांगी भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन को नया रूप दे रहे हैं. वे नौ जनवरी से रामगढ़ समाहरणालय में आमरण अनशन करेंगे. इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों सहित विभिन्न दल के नेताओं, परिचित एवं कई लोगों को एसएमएस भेज कर आंदोलन में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि रामगढ़, हजारीबाग, सिल्ली, मुरी, धनबाद, बोकारो, चितरपुर, गोला सहित कई जगहों के एक हजार से अधिक लोगों को उन्होंने एसएमएस भेजा है और नौ तारीख की आंदोलन की जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि 31 जनवरी 2013 को भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत रामगढ़ थाना में वन विभाग के रेंजर, एक अन्य, फोरेस्टर संजय सिंह व दलाल के खिलाफ एक लाख 20 हजार रुपया रिश्वत लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. रेंजर द्वारा इस मामले के मुख्य गवाह को झूठा मुकदमा में फंसा कर जेल भेजे जाने का विरोध एवं पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा आरोपितों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के बाद अंतत: श्री दांगी ने भूख हड़ताल आंदोलन में जाने की चेतावनी दी है.

Next Article

Exit mobile version