खुले में शौच नहीं करने की अपील
खुले में शौच नहीं करने की अपील दुलमी़ प्रखंड क्षेत्र के कुल्ही पंचायत के उरबा, बयांग, कारो, कुल्ही सहित कई गांवों में खुले मैदान में शौच करने से मुक्त बनाने को लेकर मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. इस दौरान मुखिया सूर्यनाथ सिंह के नेतृत्व में कुल्ही चौक से दर्जनों मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने विभिन्न गली-मुहल्लों […]
खुले में शौच नहीं करने की अपील दुलमी़ प्रखंड क्षेत्र के कुल्ही पंचायत के उरबा, बयांग, कारो, कुल्ही सहित कई गांवों में खुले मैदान में शौच करने से मुक्त बनाने को लेकर मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. इस दौरान मुखिया सूर्यनाथ सिंह के नेतृत्व में कुल्ही चौक से दर्जनों मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने विभिन्न गली-मुहल्लों में भ्रमण कर लोगों से शौचालय में ही शौच करने की अपील की. मौके पर विकास भारती के रंजन कुमार, अरुण सिंह, अजय कुमार, भागीरथ दास, सुधाकर अग्रवाल, पंकज पांडेय, प्रमोद कुमार, दिनेश भोगता, जगरनाथ महतो, गंगेश महतो सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.