अध्यक्ष व संयोजिका को हटाने की मांग

अध्यक्ष व संयोजिका को हटाने की मांगसोनडीमरा़ प्राथमिक विद्यालय चक्रवाली में मध्याह्न भोजन में अनियमितता बरतने का आरोप ग्रामीणों ने अध्यक्ष व संयोजिका पर लगाया है. ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत बीइइओ से की है. इसमें कहा गया है कि विद्यार्थियों के खाना पर कटौती की जा रही है. साथ ही मेन्यू के आधार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

अध्यक्ष व संयोजिका को हटाने की मांगसोनडीमरा़ प्राथमिक विद्यालय चक्रवाली में मध्याह्न भोजन में अनियमितता बरतने का आरोप ग्रामीणों ने अध्यक्ष व संयोजिका पर लगाया है. ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत बीइइओ से की है. इसमें कहा गया है कि विद्यार्थियों के खाना पर कटौती की जा रही है. साथ ही मेन्यू के आधार पर भोजन नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने दोनों को हटाने की मांग की है. आवेदन में जगदेव महतो, मालती देवी, पूनम देवी, सुकरमनी देवी, संदीप महतो, ममता देवी, फुलमनी देवी समेत कई के हस्ताक्षर हैं.

Next Article

Exit mobile version