हिंदू नववर्ष प्रतिपदा समारोह का आयोजन
हिंदू नववर्ष प्रतिपदा समारोह का आयोजन फोटो फाइल 8पीटीआर-जी में कार्यक्रम में शामिल बच्चे, 8पीटीआर-एच में पथ संचलन में शामिल, 8पीटीआर-इ में चॉकलेट व लस्सी पिलातेपतरातू . हिंदू नववर्ष प्रतिपदा 2073 के अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सांकुल रोड पतरातू में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों द्वारा पथ संचलन का […]
हिंदू नववर्ष प्रतिपदा समारोह का आयोजन फोटो फाइल 8पीटीआर-जी में कार्यक्रम में शामिल बच्चे, 8पीटीआर-एच में पथ संचलन में शामिल, 8पीटीआर-इ में चॉकलेट व लस्सी पिलातेपतरातू . हिंदू नववर्ष प्रतिपदा 2073 के अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सांकुल रोड पतरातू में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों द्वारा पथ संचलन का कार्यक्रम किया गया. सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गयी. बच्चों ने क्षेत्र भ्रमण किया. इस दौरान पतरातू के युवकों द्वारा बच्चों के बीच चॉकलेट बांटे गये व लस्सी पिलाया गया. मौके पर डॉ संजय सिंह, अवधेश सिंह, दयाशंकर सिंह, मिथिलेश सिंह, रोहित सिंह, विजय कुमार सिंह, भगवान सिंह, भुवनेश्वर महतो, रामा प्रजापति, दीपक कुमार, सुबोध कुमार, बबलू कुमार, राजा कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पतरातू थर्मल द्वारा भी अम्बेदकर पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सह जिला संघ चालक सच्चिदानंद मिश्रा द्वारा केशव बलिराम हेडगेवार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. उन्होंने कहा कि आज के दिन अपने जीवन के मूल्यों के प्रति दृढ़ संकल्पित होना चाहिए. इसके बाद प्रभात फेरी, संघ प्रार्थना व प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर शिक्षक उपस्थित थे.