कल से आमरण अनशन की घोषणा
गोला : गोला के ट्रांसपोर्टर भोला कुमार दांगी ने नौ जनवरी से आमरण अनशन की घोषणा की है. उसके समर्थन में कई दल के लोग सामने आ गये हैं. गर्ट्स के संयोजक राजाराम सोरेन ने भी दूरभाष से उपायुक्त और आरक्षी अधीक्षक को मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. […]
गोला : गोला के ट्रांसपोर्टर भोला कुमार दांगी ने नौ जनवरी से आमरण अनशन की घोषणा की है. उसके समर्थन में कई दल के लोग सामने आ गये हैं. गर्ट्स के संयोजक राजाराम सोरेन ने भी दूरभाष से उपायुक्त और आरक्षी अधीक्षक को मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
इस संबंध में झारखंड प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पुलिस अधीक्षक को पत्र दिया है. इसमें भ्रष्टाचार के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. आजसू के जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर पटवा ने कहा है कि भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होने के बावजूद मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है.
जबकि रेंजर विनय कुमार, दिवाकर सिंह, फॉरेस्टर संजय सिंह, दलाल राजीव उर्फ रिजवान पर एक लाख 20 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप दर्ज है. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. कई दल के नेताओं ने भी प्रशासन से आरोपियों पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है.