धरना व भूख हड़ताल करने का निर्णय
रामगढ़ : सेल रिफ्रेक्ट्रीज यूनिट इफिको के गेस्ट हाउस में फोर्स (फेडरेशन ऑफ रिटायर्ड सेल इंप्लाइज) दो दिवसीय पांचवां सम्मेलन शुरू हुआ़ इसका संचालन फोर्स के कंवेनर ई कुजूर ने किया़ सम्मेलन की विधिवत शुरूआत अतिथियों ने की़ मौके पर फोर्स के चेयरमैन डॉ वीएन शर्मा ने कहा कि देश स्तर पर सेल के रिटायर्ड […]
रामगढ़ : सेल रिफ्रेक्ट्रीज यूनिट इफिको के गेस्ट हाउस में फोर्स (फेडरेशन ऑफ रिटायर्ड सेल इंप्लाइज) दो दिवसीय पांचवां सम्मेलन शुरू हुआ़ इसका संचालन फोर्स के कंवेनर ई कुजूर ने किया़ सम्मेलन की विधिवत शुरूआत अतिथियों ने की़ मौके पर फोर्स के चेयरमैन डॉ वीएन शर्मा ने कहा कि देश स्तर पर सेल के रिटायर्ड कर्मियों की अनेक समस्याएं हैं.
इस समस्याओं के समाधान के लिए फोर्स ने लगातार पहल की है़ लेकिन सेल प्रबंधन उस पर यथोचित कार्रवाई नहीं की है़ रिटायर्ड कर्मी पेंशन, स्वास्थ्य सेवा आदि से पूरी तरह लाभान्वित होने से वंचित हो रहे हैं. इंश्यूरेंश कंपनी का प्रीमियम बढ़ा है लेकिन सुविधा 10 वर्षों के बाद भी नहीं बढ़ा है़ मांगों को लेकर सेल के विभिन्न यूनिटों में जाकर धरना व भूख हड़ताल कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा़ उपाध्यक्ष एसके घोष ने कहा कि सेल के प्रबंधन से दो माह पूर्व फोर्स की समस्याओं पर चर्चा की गयी थी.
लेकिन दो माह बाद भी इस पर कोई चर्चा नहीं की गयी है़ सम्मेलन को महामंत्री अभय कुमार दास, मोहन डकूआ, सरोज दास आदि ने भी संबोधित किया़ इसमें फोर्स के चेयरमैन डॉ वीएन शर्मा, महामंत्री अभय कुमार दास, उपाध्यक्ष एसके घोष, सरोज दास, कोषाध्यक्ष मोहन डकूआ मौजूद थे़