फाइनांस कंपनी के कर्मी से एक लाख की लूट
रांची : हिंदपीढ़ी के लाह फैक्टरी रोड स्थित रांची पब्लिक स्कूल के पास फाइनांस कंपनी के कर्मी सुरेंद्र कुमार से एक बाइक पर आये तीन अपराधियों ने चाकू का भय दिखा कर एक लाख रुपये लूट लिये़ विरोध करने पर अपराधियों ने जान मारने की धमकी भी दी़ अपराधी नकाबपोश थे़ लूटपाट करने के बाद […]
रांची : हिंदपीढ़ी के लाह फैक्टरी रोड स्थित रांची पब्लिक स्कूल के पास फाइनांस कंपनी के कर्मी सुरेंद्र कुमार से एक बाइक पर आये तीन अपराधियों ने चाकू का भय दिखा कर एक लाख रुपये लूट लिये़ विरोध करने पर अपराधियों ने जान मारने की धमकी भी दी़
अपराधी नकाबपोश थे़ लूटपाट करने के बाद अपराधी लाह फैक्टरी के पीछे से कडरू की ओर निकल गये़ घटना दिन के करीब 1़ 15 बजे की है़ इस संबंध में रामगढ़ निवासी सुरेंद्र कुमार ने हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ उन्होंने प्राथमिकी में बताया है कि वह एक ग्राहक से रुपये लेकर निकल रहे थे़ उसी समय अपराधियों ने उन पर हमला बोला़ इधर हिंदपीढ़ी पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है़