उपद्रवियों से डील करने का मॉक ड्रिल

रामगढ़ : उपद्रवियों से किसी भी परिस्थिति में निपटने के लिए पुलिस ने शहर के सुभाष चौक पर मॉक ड्रिल किया़ इस दौरान पुलिस ने 15 से 20 मिनट के अंदर उपद्रवियों पर नियंत्रण पा लिया़ मॉक ड्रिल को लेकर पुलिस ने खासा इंतजाम किया था़ सुभाष चौक को चारों ओर से सील कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 8:34 AM
रामगढ़ : उपद्रवियों से किसी भी परिस्थिति में निपटने के लिए पुलिस ने शहर के सुभाष चौक पर मॉक ड्रिल किया़ इस दौरान पुलिस ने 15 से 20 मिनट के अंदर उपद्रवियों पर नियंत्रण पा लिया़ मॉक ड्रिल को लेकर पुलिस ने खासा इंतजाम किया था़ सुभाष चौक को चारों ओर से सील कर दिया गया़
भारी संख्या में पुलिस बल व दंगा नियंत्रण दस्ता के जवान मौजूद थे़ बज्रवाहन व पानी छिड़काव के लिए विशेष इंतजाम किये गये थे़ मॉक ड्रिल लगभग 4.30 बजे किया गया़ इसे लेकर सुभाष चौक के चारों ओर भारी भीड़ जमा हो गयी़
उपद्रवियों ने की पत्थरबाजी पुलिस ने किया लाठीचार्ज : शहर के बीचो-बीच स्थित सुभाष चौक पर अचानक भगदड़ मच गयी. अचानक लगभग 40-50 की संख्या में उपद्रवी सुभाष चौक पर जमा हो गये़ उपद्रवी पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद….हमारी मांगे पूरी करो…के नारे लगा रहे थे़ पुलिस ने चेतावनी के रूप में बैनर लगा कर व माइक के सहारे उपद्रवियों को बताया कि आपका मजमा नाजायज करार दिया जाता है़ आप सभी से आग्रह किया जाता है कि अविलंब यहां से तितर-बितर हो जायें वरना आप पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी़ लेकिन, उपद्रवियों ने पुलिस की बातों को नजरअंदाज कर नारेबाजी जारी रखी और पत्थरबाजी शुरू कर दी़
इसके बाद वहां भगदड़ मच गयी. पुलिस ने लाठीचार्ज किया और पानी की तेज बौझार शुरू कर दी़ इसके बाद उपद्रवियों को तितर-बितर किया जा सका़ मॉक ड्रिल का नेतृत्व रामगढ़ एसपी डॉ एम तमिलवाणन द्वारा किया जा रहा था़
इस दौरान लगातार पुलिस ने आम लोगों को सचेत करती रही पुलिस द्वारा मामले को देखते हुए लगातार माइक से हिदायत दी जा रही थी़ लोगों को सतर्क रहने को कहा जा रहा था.
इस दौरान एसडीपीओ दीपक कुमार, सार्जेंट अनिल कुमार, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी, यातायात प्रभारी मुद्रिका सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे़ मॉक ड्रिल शुरू करने से पहले ही पुलिस ने बता दिया था कि उपद्रवियों को नियंत्रण करने के लिए पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल किया जायेगा़ इस कारण लोग उत्सुकतावश इस ड्रिल को देख रहे थे़

Next Article

Exit mobile version