गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक
रामगढ़ : समाहरणालय में उपायुक्त की अध्यक्षता में आठ जनवरी को डीसी डॉ सुनील कुमार सिंह ने जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें गणतंत्र दिवस समारोह को धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया.
निर्णय लिया गया कि समारोह का आयोजन बाजारटांड़ स्थित जिला मैदान में किया जायेगा. झंडोत्तोलन सुबह नौ बजे किया जायेगा.
10 बजे उपायुक्त कार्यालय व 10.30 बजे एसपी कार्यालय में झंडोत्तोलन होगा. समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग झांकियां निकाली जायेंगी. उपायुक्त द्वारा शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर सभी स्कूलों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये.
26 जनवरी को शराब दुकान को बंद रखने का निर्णय लिया गया. मौके पर एसपी रंजीत कुमार प्रसाद, डीडीसी पीके झा, एसडीओ दिलेश्वर महतो, एनडीसी मनमोहन प्रसाद, डीपीआरओ एम मुंडा, डीइओ रजनीकांत वर्मा, डीएसइ विरिया उरांव, समाज कल्याण पदाधिकारी कुमकुम प्रसाद, योजना पदाधिकारी संजय प्रसाद, कार्यपालक अभियंता आसफ अली, सीएस डॉ प्रदीप कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे.