कानून हाथ में लेनेवाले नहीं बख्शे जायेंगे

एसडीपीओ और सीओ समेत प्रबुद्ध नागरिक हुए शामिल कुजू़ : कुजू ओपी परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसमें रामगढ़ एसडीपीओ दीपक कुमार, मांडू सीओ रवींद्र कुमार, मांडू पुलिस इंस्पेक्टर जेडी मिश्रा, कुजू क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक व दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए. एसडीपीओ ने उपस्थित लोगों से क्षेत्र में अमन-चैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 9:12 AM
एसडीपीओ और सीओ समेत प्रबुद्ध नागरिक हुए शामिल
कुजू़ : कुजू ओपी परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसमें रामगढ़ एसडीपीओ दीपक कुमार, मांडू सीओ रवींद्र कुमार, मांडू पुलिस इंस्पेक्टर जेडी मिश्रा, कुजू क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक व दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए. एसडीपीओ ने उपस्थित लोगों से क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने की अपील की. कहा कि सामाजिक सदभाव को बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के विरुद्ध जो मामला दर्ज कराया गया है.
इसमें गहन जांच की जायेगी. निर्दोष को केश से बरी किया जायेगा. दोषी को हर हाल में चिह्नित कर जेल भेजा जायेगा. उन्होंने क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों से आपस में बैठक कर आपसी द्वेष को दूर करने की अपील की. इस बैठक में दोनों पक्षों के लोगों ने घटित घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी. प्रशासन ने शांतिपूर्ण माहौल में अपने विचार रखने की सलाह दी. ज्ञात हो कि विजयादशमी की रात मां दुर्गे की प्रतिमा विसर्जन के बाद कुजू छठ तालाब से लौटने के क्रम में नयाबाजार टांड़ में दो गुटों में जम कर मारपीट हुई थी.
इसमें पांच लोग घायल हुये थे. दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के विरुद्ध कुजू ओपी में मामला दर्ज कराया गया था. घटना को लेकर पुलिस प्रशासन ने शांति समिति की बैठक आहुत की थी. बैठक में बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, अमर सिंह, जिप सदस्य नरेश महतो, प्रो खिरोधर साहू, झामुमो नेता राज कुमार महतो, रंजीत सिन्हा, जगेश्वर प्रजापति, राजेंद्र कुशवाहा, मुखिया नीतू देवी, उमेशचंद्र पटेल समेत काफी संख्या में कुजू के लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version