एसएससीआइ का भर्ती अभियान रामगढ़ में 21 से

रामगढ़ : सेक्यूरिटी स्किल्स काउंसिल ऑफ इंडिया व सेक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में रामगढ़ जिला में सुरक्षा कर्मियों का भर्ती अभियान प्रारंभ किया जा रहा है. भर्ती अभियान रामगढ़ जिला में 21 अप्रैल से प्रारंभ होगा. भर्ती अभियान 21 अप्रैल को भदानीगर ओपी परिसर में, 22 अप्रैल को भुरकुंडा ओपी परिसर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 5:19 AM
रामगढ़ : सेक्यूरिटी स्किल्स काउंसिल ऑफ इंडिया व सेक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में रामगढ़ जिला में सुरक्षा कर्मियों का भर्ती अभियान प्रारंभ किया जा रहा है.
भर्ती अभियान रामगढ़ जिला में 21 अप्रैल से प्रारंभ होगा. भर्ती अभियान 21 अप्रैल को भदानीगर ओपी परिसर में, 22 अप्रैल को भुरकुंडा ओपी परिसर, 23 अप्रैल को पतरातू थाना परिसर, 24 अप्रैल को मांडू थाना परिसर, 25 अप्रैल को कुजू ओपी परिसर तथा 26 अप्रैल को रामगढ़ थाना परिसर में सुबह 10 बजे से तीन बजे तक की जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. भर्ती अधिकारी जयनाथ पासवान ने बताया कि भर्ती के दौरान व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन से सहयोग लिया जायेगा. भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष रखा गया है. साथ ही आवेदक की ऊंचाई 168 सेमी होनी चाहिए.
उन्होंने यह भी बताया कि भर्ती के लिए एसआइएस के अधिकारी मौजूद रहेंगे. उनकी कंपनी लाल किला, कुतुबमीनार, टाटा, बिरला ग्रुप, बैंक, अस्पताल, एयरपोर्ट आदि पर सुरक्षा मुहैया करा रही है. शामिल होने वालों को सरकारी नियमानुसार न्यूनतम वेतन, पीएफ, पेंशन, विधवा पेंशन, प्रमोशन, योग्य बच्चों को आइपीएस देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था तथा स्थानांतरण भत्ता आदि देने का प्रावधान है.

Next Article

Exit mobile version