चेंबर के स्वच्छ गुट की कार्यप्रणाली से शर्मसार हुआ व्यापारी वर्ग
रामगढ़ : रामगढ़ चेंबर में गुरुवार की रात हुई घटनाक्रम पर चेंबर के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र प्रताप सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. श्री सिंह ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर कहा है कि सिर्फ एक सदस्य के अंतर से विजयी स्वच्छ गुट के सदस्यों ने गुरुवार को चेंबर में हुए घटनाक्रम […]
रामगढ़ : रामगढ़ चेंबर में गुरुवार की रात हुई घटनाक्रम पर चेंबर के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र प्रताप सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. श्री सिंह ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर कहा है कि सिर्फ एक सदस्य के अंतर से विजयी स्वच्छ गुट के सदस्यों ने गुरुवार को चेंबर में हुए घटनाक्रम से रामगढ़ शहर के व्यवसायियों व चेंबर सदस्यों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
विगत एक महीने से चेंबर सदस्य व व्यवसायी स्वच्छ गुट की कार्यप्रणाली से अवगत होते रहे हैं. चेंबर के स्वच्छ गुट की कार्यप्रणाली से व्यापारी वर्ग शर्मसार हुआ है़ श्री सिंह ने लिखा है कि अच्छा व्यक्तित्व व कुशल नेतृत्व एक सिक्के के दो पहलू हैं. विगत एक वर्ष में चेंबर के कार्यकाल के दौरान इन दोनों पहलुओं का आभाव देखा गया. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रजातांत्रिक व्यवस्था में आवश्यक है.
लेकिन अमर्यादित होने पर उसे अस्वीकृत किया जाना चाहिए. महेंद्र प्रताप सिंह ने प्रश्न किया है कि क्या पूर्व चेंबर अध्यक्षों के कार्यकाल में कभी गुरुवार की रात जैसी घटना हुई थी ? उन्होंने कहा है कि चेंबर में जो घटनाएं हो रही है, उस पर पूर्व अध्यक्षों, शहर के व्यवसायी वर्ग को मंथन करने की आवश्यकता है.
