युवक ने की आत्महत्या
रामगढ़ : शहर के विकास नगर गली नंबर-पांच के योगेंद्र सिंह के आवास पर किराये पर रहनेवाले युवक अविनाश कुमार (22वर्ष, पिता राजकुमार सिंह) ने 26 अप्रैल को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह कृष्णापुरी हजारीबाग का रहनेवाला था. आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है. अविनाश मेडिकल रिप्रजेंटेटीव के रूप में काम […]
रामगढ़ : शहर के विकास नगर गली नंबर-पांच के योगेंद्र सिंह के आवास पर किराये पर रहनेवाले युवक अविनाश कुमार (22वर्ष, पिता राजकुमार सिंह) ने 26 अप्रैल को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
वह कृष्णापुरी हजारीबाग का रहनेवाला था. आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है. अविनाश मेडिकल रिप्रजेंटेटीव के रूप में काम करता था. सुबह उसके साथ काम करनेवाले धनबाद निवासी दोस्त उसके आवास पर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया.
मोबाइल से बात करने की कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुला. तब मकान मालिक को इसकी सूचना दी गयी. मकान मालिक व आसपास के लोग वहां पहुंचे और दरवाजा को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया. अंदर देखा कि युवक पंखे के हुक में लटका हुआ था. उसे उतारा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर रामगढ़ थाना के अनि अब्राहम हेम्ब्रम घटनास्थल पर पहुंचे और आस-पड़ोस के लोगों से मामले के संबंध में जानकारी हासिल की.
मामले की सूचना पर मृतक के पिता राजकुमार सिंह, माता, बहन व मामा कृष्णापुरी हजारीबाग से रामगढ़ पहुंचे. पुलिस ने उनलोगों से भी मामले के संबंध में पूछताछ की. बाद में पोस्टमार्टम के लिए शव को हजारीबाग भेजा गया. इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने कहा कि प्रथम दृष्टि में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. पुलिस जांच व पोस्टमार्टम रिर्पोट के बाद मौत का कारण सामने आयेगा.