अपराधियों ने की तोड़-फोड़ सुरक्षाकर्मियों को पीटा
रजरप्पा : रजरप्पा के डीएलएफ पावर प्लांट में सोमवार रात अपराधियों ने धावा बोल कर तोड़- फोड़ की. साथ ही यहां के सुरक्षाकर्मियों के साथ जम कर मारपीट की. इससे कंपनी को काफी क्षति हुई है. बताया जाता है कि डीएलएफ पावर प्लांट में प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी एसआइएस के सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर […]
रजरप्पा : रजरप्पा के डीएलएफ पावर प्लांट में सोमवार रात अपराधियों ने धावा बोल कर तोड़- फोड़ की. साथ ही यहां के सुरक्षाकर्मियों के साथ जम कर मारपीट की. इससे कंपनी को काफी क्षति हुई है.
बताया जाता है कि डीएलएफ पावर प्लांट में प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी एसआइएस के सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे. इस बीच लगभग 20 की संख्या में अज्ञात अपराधी पावर प्लांट में घुस गये और चोरी का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ जम कर मारपीट की. इससे कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गये.
मारपीट के बाद अपराधियों ने सुरक्षाकर्मियों को यहां से भाग जाने की धमकी भी दी. डीएलएफ पावर प्लांट में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों ने अपने वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. तत्पश्चात एसआइएस के वरीय अधिकारी विरेंद्र राय, शंकर कुमार सिंह, मुकेश रंजन व केके ठाकुर रजरप्पा थाना पहुंच कर घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी.
मामला दर्ज होने के बाद रजरप्पा पुलिस मामले की जांच-पड़ताल की. इस संदर्भ में थाना प्रभारी मुन्ना सिंह का कहना है कि डीएलएफ पावर प्लांट में तोड़-फोड़ व सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की घटना की जांच की जा रही है. अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा. इसके लिये छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.