बीस सूत्री की बैठक नहीं होने पर हंगामा
बीडीओ को हटाने की मांग सदस्यों व बीडीओ में हुई नोंक-झोंक चितरपुर : चितरपुर प्रखंड में पहली बार बीस सूत्री सदस्यों की बैठक रखी गयी थी. बीडीओ मो असलम द्वारा बैठक का समय सुबह 11 बजे दिया गया था. सभी 20 सूत्री सदस्य समय पर प्रखंड कार्यालय पहुंच गये थे. लेकिन बीडीओ मुखिया के साथ […]
बीडीओ को हटाने की मांग
सदस्यों व बीडीओ में हुई नोंक-झोंक
चितरपुर : चितरपुर प्रखंड में पहली बार बीस सूत्री सदस्यों की बैठक रखी गयी थी. बीडीओ मो असलम द्वारा बैठक का समय सुबह 11 बजे दिया गया था. सभी 20 सूत्री सदस्य समय पर प्रखंड कार्यालय पहुंच गये थे.
लेकिन बीडीओ मुखिया के साथ बैठक कर रहे थे. बीडीओ के लगभग डेढ घंटे इंतजार के बाद 20 सूत्री अध्यक्ष रमेश प्रसाद सहित सभी सदस्य भड़क गये और बीडीओ के पास पहुंच कर हो -हंगामा और नोंक -झोंक करने लगे. इसके पश्चात सभी 20 सूत्री सदस्यों ने आयोजित बैठक का बहिष्कार कर सभागार से बाहर निकल कर बीडीओ के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और बीडीओ को हटाने की मांग की. साथ ही उपायुक्त से मिल कर बीडीओ के खिलाफ शिकायत करने के लिए रामगढ़ समाहरणालय रवाना हो गये.
बीडीओ की कार्यशैली पर उठाये सवाल
बीस सूत्री अध्यक्ष व सदस्यों का कहना था कि बीडीओ मो असलम खान की कार्यशैली ठीक नहीं है. चितरपुर में विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. इन्हें यहां से शीघ्र हटाया जाये. मौके पर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष रमेश प्रसाद वर्मा, उपाध्यक्ष प्रेतनाथ सिंह, सदस्य युगेश महतो, अमृतलाल मुंडा, सहदेव पासवान, प्रकाश प्रसाद, सूरज बेदिया, रजिया खातून समेत कई लोग मौजूद थे.
पानी की समस्या को लेकर बैठक बुलाने से हुआ विलंब
उधर बीडीओ का कहना था कि 20 सूत्री सदस्यों के साथ बैठक तय थी. लेकिन पानी की समस्या को लेकर प्रखंड के सभी मुखिया के साथ आपातकालीन बैठक बुलायी गयी थी. इस कारण बीस सूत्री की बैठक में विलंब हुआ.