कुजू : अग्रसेन डीएवी के हर्षित बने राष्ट्रीय विजेता
कुजू : वित्तीय जागरूकता परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अग्रसेन डीएवी भरेचनगर, सांडी के छात्र हर्षित अग्रवाल राष्ट्रीय विजेता बना है. इस परीक्षा में पूरे देश से 1.25 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र द्वारा डीपीएस गुड़गांव में आयोजित कार्यक्रम में हर्षित अग्रवाल को मुख्य अतिथि पीएफआरडीए के चेयरमैन हेमंत कांट्रेक्टर व […]
कुजू : वित्तीय जागरूकता परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अग्रसेन डीएवी भरेचनगर, सांडी के छात्र हर्षित अग्रवाल राष्ट्रीय विजेता बना है. इस परीक्षा में पूरे देश से 1.25 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र द्वारा डीपीएस गुड़गांव में आयोजित कार्यक्रम में हर्षित अग्रवाल को मुख्य अतिथि पीएफआरडीए के चेयरमैन हेमंत कांट्रेक्टर व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्यूरिटी के निदेशक सुदीप घोष ने सम्मानित किया.
स्वर्ण पदक, लैपटॉप व प्रशस्ति पत्र िदया गया : विजेता छात्र को स्वर्ण पदक, लैपटॉप व प्रशस्ति पत्र दिये गये. कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार मिश्रा विशेष तौर पर आमंत्रित थे. हर्षित अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व विद्यालय परिवार को दिया है.