सुरक्षा, सुविधा पर ध्यान दें

पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन में हो रही देरी को जल्द से जल्द दूर कर लिया जायेगा बरकाकाना : भारतीय रेल में धनबाद रेल मंडल एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. राजस्व वसूली में भी पूरा मंडल अपनी अग्रणी भूमिका में है. पूरे मंडल में सफल रेल संचालन के लिए सबका सहयोग आवश्यक है. रेल यात्रियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 7:54 AM
पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन में हो रही देरी को जल्द से जल्द दूर कर लिया जायेगा
बरकाकाना : भारतीय रेल में धनबाद रेल मंडल एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. राजस्व वसूली में भी पूरा मंडल अपनी अग्रणी भूमिका में है. पूरे मंडल में सफल रेल संचालन के लिए सबका सहयोग आवश्यक है. रेल यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. उक्त बातें नव पदस्थापित डीआरएम धनबाद मनोज कृष्ण अखौरी ने सीआइसी सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों के निरीक्षण के बाद बरकाकाना में कही.
गुरुवार दोपहर स्पेशल सैलून से बरकाकाना जंक्शन पहुंचे. उन्होंने बुकिंग काउंटर, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, टीटी कार्यालय, संचालन पैनल बोर्ड रूम, वेटिंग रूम, रिफ्रेशमेंट रूम, कैंटीन, स्टॉल आदि का निरीक्षण किया़ कैंटीन निरीक्षण के दौरान पैंकिग खाने के पैकेट की भी जांच की़ कंट्रोल कार्यालय पहुंच कर सभी विभागों के लोगों के साथ बैठक की. उनकी समस्याएं सुनी. डीआरएम ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने बरकाकाना रेलवे साइडिंग का भी जायजा लिया.
डीआरएम ने पत्रकारों से भी बातचीत की. कहा कि सिंगल एसएलआर से पैंसेजर ट्रेनों के परिचालन में हो रही देरी की समस्या को जल्द से जल्द दूर कर लिया जायेगा. डुमरी स्टेशन से ललपनिया प्लांट जानेवाले रेलवे पथ पर ट्रेनों के परिचालान करने वाले चालक दल को ग्रामीणों द्वारा जो धमकियां दी जा रही है, उसे गंभीरता से लिया जा रहा है.
राज्य सरकार व रेल प्रबंधन के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान किया जायेगा. कहा कि विस्थापितों को उनका पूरा अधिकार दिलाया जायेगा. डीआरएम ने कहा कि ट्रेनों के परिचालन में सुरक्षा के लिए रणनीति बनायी जायेगी. उन्होंने रेल यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने व सुधार करने की भी बात कही.

Next Article

Exit mobile version