दूसरी लेन से अचानक सामने आ गया ट्रेलर

चुटूपालू :घाटी में रांची से रामगढ़ की ओर आनेवाली लेन में एक खराब ट्रेलर (ओआर14आर-2598) खड़ा था. इसी बीच रांची से रामगढ़ की ओर तेजी से आ रहे एक अन्य ट्रेलर (एचआर38आर-7352) खराब ट्रेलर को देख नियंत्रण खो दिया आैर डिवाइडर पर चढ़ कर दूसरी लेन में उतर गयी. इसी क्रम में रामगढ़ से रांची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 8:37 AM

चुटूपालू :घाटी में रांची से रामगढ़ की ओर आनेवाली लेन में एक खराब ट्रेलर (ओआर14आर-2598) खड़ा था. इसी बीच रांची से रामगढ़ की ओर तेजी से आ रहे एक अन्य ट्रेलर (एचआर38आर-7352) खराब ट्रेलर को देख नियंत्रण खो दिया आैर डिवाइडर पर चढ़ कर दूसरी लेन में उतर गयी. इसी क्रम में रामगढ़ से रांची जा रही एडीपीओ की स्कॉर्पियो गाड़ी अचानक सामने आये ट्रेलर से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखचे उड़ गये.

सुबह आठ बजे ही ट्रेलर बीच सड़क पर खराब हाे गया था. उसे हटाया गया होता, तो यह दुर्घटना नहीं होती. नियम है कि जैसे ही कोई घटना हो, सड़क पर पड़े वाहन को क्रेन से हटा कर किनारे करना है. घायलों को तत्काल एनएचआइ के एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाना है. मालूम हाे कि एनएचआइ को प्रतिदिन टोल टैक्स के रूप में 20 लाख रुपये से अधिक मिलता है.

इंद्रपुरी रोड की रहनेवाली थी

रांची. स्वतंत्रता सेनानी पांडेय गणपत राय की वंशज रंजना राय का मायका व ससुराल दोनों रांची में ही है. वह पंचायती राज पदाधिकारी राजेश्वरनाथ आलोक की बहन थीं. देर रात पोस्टमार्टम के बाद रंजना राय के पार्थिव शरीर को इंद्रपुरी रोड नंबर एक स्थित उनके आवास पर ले जाया गया. शुक्रवार की सुबह 10 बजे शवयात्रा हरमू स्थित मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी.

Next Article

Exit mobile version