आज रबोध का दौरा करेंगे हजारीबाग डीसी
बलसगरा. डाड़ी बीडीओ सुधीर प्रकाश ने शुक्रवार को रबोध पंचायत का दौरा किया. उन्होंने बताया कि शनिवार को हजारीबाग उपायुक्त रबोध पंचायत का दौरा करेंगे. इस दाैरान वे रबोध डैम, शौचालय निर्माण तथा पिंडरा की जमीन से संबंधित सहित कई अन्य योजनाओं का जानकारी लेंगे. मौके पर आशीष पंडा, रामानंद भक्त, पंकज कुमार, नीतू देवी, […]
बलसगरा. डाड़ी बीडीओ सुधीर प्रकाश ने शुक्रवार को रबोध पंचायत का दौरा किया. उन्होंने बताया कि शनिवार को हजारीबाग उपायुक्त रबोध पंचायत का दौरा करेंगे. इस दाैरान वे रबोध डैम, शौचालय निर्माण तथा पिंडरा की जमीन से संबंधित सहित कई अन्य योजनाओं का जानकारी लेंगे. मौके पर आशीष पंडा, रामानंद भक्त, पंकज कुमार, नीतू देवी, पुरुषोत्तम करमाली, उमेश करमाली व सर्वेश सिंह माैजूद थे.